Jaya Ekadashi 2022: जया एकादशी व्रत पारण मुहूर्त 2022 | Jaya Ekadashi Parana Time 2022 | Boldsky

2022-02-12 546

Jaya Ekadashi fast will be observed on 12th February 2022, Saturday. Adra Nakshatra and Vishkumbh Yoga will remain on this day. Moon will be sitting in Gemini sign. On this day, Rahu Kaal will last from 9:49 am to 11.12 am. Auspicious work is not done in Rahu Kaal. On this day Abhijit Muhurta will be from 12.13 pm to 12.57 pm. Abhijit Muhurta is considered auspicious.Ekadashi fast is broken on the date of Dwadashi. According to the Panchang, Jaya Ekadashi fasting can be done on February 13 from 7: 1 in the morning to 9: 15 in the morning.

Jaya Ekadashi 2022 : माघ मास की शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को जया एकादशी का व्रत रखा जाता है. शास्त्रों में एकादशी व्रत को सभी व्रतों में कठिन और श्रेष्ठ माना गया है. जया एकादशी का व्रत भगवान विष्णु का समर्पित है. इस व्रत को रखने से जीवन में सुख समृद्धि आती है. 12 फरवरी 2022, शनिवार को जया एकादशी का व्रत रखा जाएगा. इस दिन आद्रा नक्षत्र और विश्कुंभ योग रहेगा. चंद्रमा मिथुन राशि में विराजमान रहेगा. इस दिन राहु काल प्रात: 9 बजकर 49 मिनट से प्रात: 11 बजकर 12 मिनट तक रहेगा. राहु काल में शुभ कार्य नहीं किए जाते हैं. इस दिन अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12 बजकर 13 मिनट से दोपहर 12 बजकर 57 मिनट तक रहेगा. अभिजित मुहूर्त को शुभ मुहूर्त माना गया है. एकादशी व्रत का पारण द्वादशी की तिथि को किया जाता है. पंचांग के अनुसार जया एकादशी व्रत का पारण 13 फरवरी को प्रात: 7 बजकर 1 मिनट से लेकर प्रात: 9 बजकर 15 मिनट तक किया जा सकता है.

#JayaEkadashi2022

Videos similaires